हापुड़। सिंभावली के गांव बक्सर से परिजनों के साथ मसूरी क्षेत्र के गांव निडोरी में चाचा के घर बुआ की शादी में शामिल होने आए सगे भाई-बहन को सांप ने डंस लिया। उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। उन्हें गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है।
बक्सर निवासी शाहिद का भाई व अन्य परिजन मसूरी के गांव निडोरी में रहते हैं। शाहिद की बहन की शादी थी। इसमें शामिल होने के लिए वह अपनी पत्नी और दोनों बच्चों इनायत (04) व शाहिब (02) के साथ निडोरी आया था। रात में अन्य लोगों समेत इनायत और शाहिब चाचा के घर में फर्श पर सोए थे। सुबह करीब चार बजे घर में निकले सांप ने शाहिब को डस लिया। चीख सुनकर घर में जाग हो गई। बच्चे के मुंह से झाग निकलते देख परिजनों के होश उड़ गए।
स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराते हुए उन्होंने सांप की तलाश शुरू की। परिजनों ने एक सांप को पकड़ लिया, लेकिन इसी बीच दूसरे सांप ने इनायत के भी गले पर डस लिया।
दोनों बच्चों को वहां से रामा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान सुबह उनकी मौत हो गई। बच्चों की मौत से परिवार के लोगों में मातम छा गया। दोनों बच्चों के शव लेकर परिवार के लोग बक्सर आ गए और उन्हें सुपुर्देखाक कर दिया।