नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन बाजार स्थित एक रेस्तरां में सोमवार को भयंकर आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दिल्ली के राजौरी गार्डेन इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक रेस्टोरेंट में भयंकर आग लग गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
दिल्ली के फायर ब्रिगेड के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि हमें दोपहर 2.01 बजे राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास आग लगने की सूचना मिली। आग पर काबू पाने के लिए तुरंत दमकल की 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
अधिकारियों के मुताबिक आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चला है। आग लगने से इलाके में घना धुआं फैल गया, जिससे आसपास के दुकानदारों में दहशत फैल गई। अधिकारियों ने अग्निशमन कार्य को आसान बनाने के लिए आसपास के क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है।