शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के रशीद नगर में मौजूद एक दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लगने के कारण लाखों रुपए का माल जल गया। आग लगने की जानकारी मिलने पर दुकान का मालिक मौके पर पहुंचा और उसने दमकल विभाग को फोन मिलाया लेकिन दमकल विभाग का फोन नहीं लग पाया जिसके बाद आसपास के लोगों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। वहीं दुकान मालिक का कहना है कि उसकी दुकान में मौजूद करीब 5 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो चुका है।
रशीद नगर स्थित ढलाई वाली गली में फिरोज की किराने की दुकान है। गुरुवार देर रात लाइट कम ज्यादा होने के चलते उसकी दुकान में शॉर्ट सर्किट हो गया और भीषण आग लग गई, आग इतनी भयंकर थी कि उसकी लपट देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आग की सूचना दुकान मालिक फिरोज को दी। जानकारी मिलने के बाद दुकान मालिक फिरोज मौके पर पहुंचा और उसने दमकल विभाग को फोन मिलाया लेकिन फोन नहीं लग पाया इसके बाद आसपास के लोगों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
फिरोज का कहना है कि उसकी दुकान में मौजूद करीब पांच लाख रुपए का कीमती सामान जलकर लाख हो चुका है। फिरोज ने बिजली विभाग के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।