सपा विधायक के रिश्तेदार के घर डकैती का मामला: बदमाशों की गिरफ्तारी न होने पर व्यापारियों में रोष, पहुंचे एसएसपी ऑफिस

Share post:

Date:

  •  रेशम कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर डकैती डालने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी न होने पर व्यापारियों में रोष,
  • व्यापारी भारी संख्या में इकट्ठा होकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र के उमरनगर निवासी रेशम कारोबारी के घर में बुधवार को हथियारबंद एक दर्जन बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दे दिया था। बदमाश कारोबारी के घर से नकदी सहित करीब 45 लाख रुपए की लूट कर परिवार के लोगों को एक कमरे में बंद करने के बाद फरार हो गए थे। घटना की सूचना पर एसपी सिटी बड़ी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान एसपी सिटी ने तीन टीमों का गठन कर जल्द घटना का खुलासा करने की बात कही थी। तीन दिन बीत जाने के बाद भी घटना का खुलासा न होने पर व्यापारियों में रोष पनप गया और व्यापारी भारी संख्या में इकट्ठा होकर शनिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे।

उमरनगर का रहने वाला शादाब रेशम का बड़ा कारोबारी है बुधवार को शादाब का बेटा प्रथम तल पर मौजूद अपनी दुकान पर बैठा हुआ था रात करीब 10:30 बजे आधा दर्जन हथियारबंद बदमाश शादाब के घर में घुस गए और परिवार के लोगों को गन पॉइंट पर लेकर घर में करीब 3 घंटे तक जमकर उत्पाद मचाया था। इस दौरान बदमाशों ने घर में मौजूद नगदी और ज्वेलरी सहित करीब 45 लाख रुपए का माल लूट लिया और पूरे परिवार को घर में बंद कर फरार हो गए थे। परिवार के लोगों ने शोर मचाया जिसके बाद शादाब का भाई हाजी महबूब मौके पर पहुंचा और परिवार के लोगों को आजाद कराने के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई और बदमाशों की तलाश में जुट गई थी। लेकिन तीन दिन बाद भी घटना का खुलासा न होने पर व्यापारी भारी संख्या में इकट्ठा होकर एसएसपी ऑफिस पहुंच गए और बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की।

व्यापारियों का कहना था कि प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो चुका है बदमाश खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इस दौरान पीड़ित रेशम कारोबारी शादाब के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे जीतू नागपाल और शैंकी वर्मा ने कहा कि अगर जल्द घटना का खुलासा नहीं होता है तो व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों को बंदकर अधिकारियों को प्रतिष्ठानों की चाबी सौंप कर अनिश्चितकाल के धरने पर बैठने के लिए मजबूर हो जाएंगे। अधिकारियों ने व्यापारियों और पीड़ित रेशम कारोबारी शादाब को जल्द घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव : बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

हस्तिनापुर के 76वें पुनर्निर्माण दिवस पर महोत्सव का आयोजन शारदा...

7 गेंदों में खत्म हो गई रोहित की पारी

नागपुर। टेस्ट और रणजी में बुरी तरह से फ्लॉप...

है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए

पीएम मोदी का खरगे पर कटाक्ष एजेंसी नई दिल्ली। राष्ट्रपति...

पहले भी भारतीयों को किया गया है डिपोर्ट

राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर एजेंसी नई दिल्ली:...