MEERUT CRIME: मेरठ में बड़ी संख्या में धर्मांतरण का प्रयास, हिंदू संगठनों ने थाने पर किया हंगामा

Share post:

Date:

मेरठ– कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला प्रकाश में आया है केरल का एक परिवार किराए के मकान पर रहकर धर्म परिवर्तन करने का प्रयास कर रहा था। मामले की जानकारी हिंदू संगठन के लोगों को हुई तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपित परिवार को थाने ले आई जहां हिंदू संगठन के लोगों की उनसे भीड़त हो गयी।

कंकरखेड़ा में केरल का एक परिवार करीब 3 महीने से किराए के मकान पर रह रहा है। केरल के लोगों ने अपने रूम में हिंदू लोगों को बुलाकर उन्हें प्रवचन देने शुरू कर दिए। आरोपी काफी समय से प्रवचन दे रहे थे मामले की जानकारी हिंदू संगठन के लोगों को लगी तो रविवार रात में हिंदू संगठन के लोग आरोपित परिवार के मकान में पहुंच गए और वहां 40 लोगों को पकड़ने के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दे दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। जिसके बाद हिंदू संगठने के लोग भी थाने पहुंचकर इकट्ठा हो गए और जमकर हंगामा कर दिया। इस दौरान केरल का परिवार हिंदू संगठन के लोगों से माफी मांगता भी देखा गया हालांकि हिंदू संगठन के लोगों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा कायम होना चाहिए और उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

आवारा कुत्तों से शहरवासियों को मिलेगी निजात

मेरठ नगर निगम शुरू करने जा रहा है...

Meerut News: बच्ची से छेड़छाड़ का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

- दो समुदायों के बीच का मामला होने पर...

मेरठ: बैंक्वेट हॉल में फायरिंग करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार

- आरोपी के पैर में लगी गोली, हैरीटेज मंडप...