मेरठ: दिगंबर जैन मंदिर पल्लवपुरम फेस 1 में भव्य कवि सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। जिसमें यूपी में बाबा….रामभक्त ही राज करेगा दिल्ली के सिंहासन पर जैसे गीतों से लोकप्रियता के आकाश को चूमने वाली कवयित्री डॉ अनामिका जैन अम्बर, क्रांति कवि की उपाधि से अलंकृत वीर रस के विख्यात कवि सौरभ जैन सुमन, प्रतापगढ़ से आ रही श्रृंगार की प्रसिद्ध कवयित्री डॉ प्रीति पाण्डेय, पारस चैनल के प्रसिद्ध पोएटिक शो कवि सम्मेलन के संचालक डॉ राहुल जैन, गाजियाबाद की हास्य कवयित्री दीपाली जिया आदि काव्यपाठ करेंगे।
समारोह में सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम की अध्यक्षता होगी वहीं भाजपा महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज अतिथि के रूप में रहेंगे।