शारदा रिपोर्टर मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय में दीक्षांत समारोह से एक दिन पहले बखेड़ा खड़ा हो गया। वीसी प्रोफेसर संगीता शुक्ला पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा एबीवीपी के बैनर तले सैंकड़ों छात्रों ने उनके कार्यालय पर धावा बोल दिया, जब चेतावनी देने के बावजूद वीसी छात्रों से मिलने नहीं आई तो छात्र उनके ऑफिस के कैंपस में जबरन घुस गए, पुलिस ने उन्हें रोका तो पुलिस से भी धक्का मुक्की हो गई।

छात्र ऑफिस की दीवार फांदकर बाद में चले गए और पुलिस से भी उलझ गए। छात्रों ने वीसी के ऑफिस का शटर भी उखाड़ने का प्रयास किया और जब पुलिस ने रोका तो फिर धक्का मुक्की हो गई। ‘वीसी भ्रष्ट है और चोर है के भी खूब नारें लगाए गए’। छात्र और छात्रा वहीं धरना देकर बैठ गए हैं और एलान कर दिया है अनिश्चितकालीन धरना देंगे। मौके पर कई थानों की फोर्स, क्यूआरटी डेरा डाले है और वीसी ऑफिस की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।

दरअसल, एबीवीपी के बैनर तले बड़ी संख्या छात्र वीसी ऑफिस के बाहर धरना देकर बैठे थे और वीसी प्रोफेसर संगीता शुक्ला को बुलाने की मांग पर अड़े थे, लेकिन जब वीसी नहीं आई तो छात्रों का धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने वीसी ऑफिस पर कूच कर दिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here