- महात्मा गांधी सभागार में सुबह 9:30 से शुरू हुआ मतदान, दो पैनल में मुकाबला।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। जिला बार की नई प्रबंधन समिति के लिए आज मतदान होगा। महात्मा गांधी सभागार में 770 अधिवक्ता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इस बार चुनाव में राजीव कुमार त्यागी और शिव दत्त जोशी के पैनल आमने- सामने हैं।
सोमवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दोनों पैनलों ने जोरदार प्रचार किया। प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ कचहरी परिसर में एक-एक चेंबर पर पहुंचे। वर्तमान अध्यक्ष रविंद्र सिंह और महामंत्री पंडित आनंद कश्यप ने राजीव त्यागी पैनल का समर्थन किया। दोनों गुटों ने जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन भी किया।
चुनाव अधिकारी दीपक राज प्रेमी और विशाल राणा ने मतदान की जानकारी दी। मतगणना 27 फरवरी को सुबह से शुरू होगी। मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में बैनर या पोस्टर लगाना प्रतिबंधित रहेगा। निदेर्शों का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशी को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। मतदान कक्ष में मोबाइल फोन ले जाने पर रोक रहेगी। जिला बार एसोसिएशन का परिचय पत्र ही मतदाता पहचान का आधार होगा। हर पैनल को दो एजेंट नियुक्त करने की अनुमति है।
वहीं दूसरी और मंगलवार को सुबह से ही अधिवक्ताओं ने मतदान शुरू कर दिया। दोनों पैनल के प्रत्याशी मतदान स्थल से दूर खड़े होकर मतदाता अधिवक्ताओं को अपने-अपने समर्थन में मतदान करने के लिए मनुहार करते नजर आए। इस बीच दोनों पैनल की तरफ से जमकर नारेबाजी भी होती रही।