मेरठ। त्योहारों से पहले शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने देहात क्षेत्र के 31अपराधियों को जिला बदर करने की कार्रवाई की है। एडीएम ई की इस कार्रवाई से देहात क्षेत्र में हलचल मची हुई है।
जिलाधिकारी और एसएसपी के निर्देशन में पिछले दिनों कानून व्यवस्था को लेकर बैठक हुई थी। जिसमें लगातार अपराध और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने वाले असामाजिक तत्वों और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसके तहत एसपी देहात और अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने देहात क्षेत्र के सभी थानों से ऐसे अपराधियों की सूची तलब की।
इस सूची के आधार पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने देहात क्षेत्र के 31 अपराधी चिन्हित कर उनके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की है। इनमें अधिकांश अपराधी गोवध अधिनियम के आरोपी हैं।