शारदा न्यूज़, मेरठ। एमपीजीएस शास्त्री नगर के 23 वें स्थापना दिवस पर भव्य आयोजन हुआ। इस शुभ अवसर पर एम.पी.एस.ग्रुप की संस्थापिका कुसुम शास्त्री उपस्थित रहीं।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सपना आहूजा ने विद्यालय संस्थापिका का सेपलिंग प्रदान कर स्वागत किया। छात्राओं के द्वारा गायन की गई रामचरितमानस की चौपाइयों की मनोरम प्रस्तुति तथा “पवित्र मन रहो” भजन की प्रस्तुति से विद्यालय का वातावरण भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर विद्यालय में हवन का आयोजन भी हुआ, जिसमें विद्यालय प्रबंधन सहित प्रधानाचार्या, शिक्षक वर्ग, विद्यार्थियों तथा उपस्थित जनों ने मन्त्रोच्चारण के साथ आहुतियाँ दीं। विद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों को अध्ययन के प्रति प्रोत्साहित करते हुए श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया एवं शुभकामनाएँ दीं।