– सर्विलांस सेल ने मोबाइल मालिकों को दी सौगात
शारदा रिपोर्ट
मेरठ। जनपद में पिछले काफी समय से चोरी हुए मोबाइल फोनों को लेकर सर्विलांस सेल ने अभियान चला कर 22 लाख रुपए कीमत के 101 फोन बरामद कर उनके मालिकों को सौंप दिया गया।
पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि मोबाईल गुमशुदगी के संबंध मे प्रार्थनापत्रों को सर्विलास पर लगाया गया था। इस अभियान में 22 लाख रुपए कीमत के विभिन्न कम्पनियों के कुल 101 मल्टीमीडिया मोबाईल फोन मेरठ तथा अन्य जनपदों से बरामद किये गये। जिनको उनके वास्तविक मोबाईल धारकों को प्रदान किया गया। अपने खोये हुए मोबाईल फोन को वापस देख कर लोगों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दे रही थी। लोगो ने पुलिस विभाग का शुक्रिया भी अदा किया।
बरामदगी
वीवो कम्पनी, ओपो, रियलमी, रेडमी , सेमसंग, एवन प्लस
मोटोरोला, वनप्लस कम्पनी, आईटेल कम्पनी,माईक्रोमेक्स कम्पनी, आई फोन, इनफिनिक्स कम्पनी,आईकू कम्पनी, जियो फोन कम्पनी के मोबाईल फोन बरामद हुए।