शारदा रिपोर्टर
मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के रशीद नगर में महिला को अपने देवर द्वारा गोकशी की शिकायत करना भारी पड़ गया। आरोपी ने भाभी पर जानलेवा हमला बोल दिया। इस दौरान महिला की बेटी उसे बचाने पहुंची तो आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। पीड़िता ने एसएसपी से कार्यवाही की मांग की है।
रशीद नगर की रहने वाली महिला ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसका देवर मुन्ना घर में गोकशी करता है। पहले भी वह गोकशी के मुकदमों में जेल जा चुका है। पीड़ित महिला का कहना है कि उसने आरोपी की शिकायत पुलिस से कर दी थी। इसी के चलते उसने महिला पर जानलेवा हमला बोल दिया और ईंट मारकर उसे घायल कर दिया। महिला का आरोप है कि जब उसे बचाने के लिए उसकी बेटी पहुंची, तो आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी थी।
पीड़िता ने आरोपी की शिकायत थाना पुलिस से की थी, लेकिन पुलिस ने कार्यवाही नहीं की। इसी के चलते मंगलवार को पीड़िता ने एसएसपी से कार्यवाही की गुहार लगाई है। उन्होंने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।