कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने जन्मदिवस पर दिया लोगों को तोहफा
शारदा रिपोर्टर मेरठ। कैंट विधायक अमित अग्रवाल द्वारा वसंत पंचमी के पावन अवसर एवं हिंदी तिथि के अनुसार जन्मदिन पर कैंट क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए भेंट स्वरूप वार्ड-20 स्थित कसेरूखेडा नाले से मीनाक्षीपुरम, खटकाना पुल, मामेपुर, ललसाना, गुरुकुल डौरली जाने वाले मार्ग को 3.19 किमी लोक निर्माण विभाग के माध्यम से कराये जा रहे चौड़ीकरण कार्य का क्षेत्रवासियों के साथ नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया।
इस मार्ग पर स्थित गीनाक्षीपुरम कालोनी में उनकी विधायक निधि से जेपी गुप्ता के मकान के सामने स्थित पार्क के चारों ओर इंटरलॉकिंग द्वारा सडक एवं नाली निर्माण कार्य (लंबाई 200 मीटर) तथा इस कालोनी से लगी ईशापुरम कालोनी में हनुमान मंदिर के सामने से अम्हेडा की ओर जाने वाले रास्ते पर इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा 200 मीटर लम्बी सड़क तथा नाली निर्माण (प्रत्येक लागत रुपये 24 लाख 80 हजार जीएसटी सहित) का नारियल फोडकर लोकार्पण किया।
इस अवसर पर क्षेत्रवासियों द्वारा कैंट विधायक अमित अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए केक काटकर एवं माल्यर्पण कर भव्य स्वागत किया तथा महिलाओं द्वारा तिलक लगाकर तथा आरती कर स्वागत किया।