बजरी से भरा ट्रक मकान में घुसा, छज्जा गिरने से एक की मौत

Share post:

Date:

ट्रक की टक्कर लगने से छज्जा गिरा, एक बालक सहित दो गंभीर रूप से घायल



  • शारदा रिपोर्टर मेरठ।
    सरधना थाना क्षेत्र के गांव मदारपुरा में सुबह-सुबह बड़ी घटना हुई। यहां एक बजरी से भरा ट्रक एक मकान में घुस गया। टक्कर लगने से मकान का छज्जा भरभराकर गिर गया है। जिसमें 65 साल के व्यक्ति रघुराज की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य ग्रामीण और एक बच्चा बुरी तरह घायल हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

  • मदारपुरा में विक्की नामक व्यक्ति की गली मे आमने-सामने दो दुकानें हैं। एक दुकान मे कॉस्मेटिक और दूसरी में परचून का काम होता है। विक्की दोनों दुकानों की देखभाल करता है। जब जिस दुकान पर कस्टमर आते है, वो वहां जाकर सामान देता है।

  • आज सोमवार को भी विक्की परचून की दुकान पर बैठा था। सामने कॉस्मेटिक की शॉप खाली थी। तभी वहां से एक बजरी का लोडेड ट्रक निकला। अचानक ट्रक की टक्कर कॉस्मेटिक शॉप वाले मकान के छज्जे से हो गई। इससे मकान का छज्जा, लेंटर बुरी तरह भरभराकर गिर गया। वहीं सड़क से 65 साल के ग्रामीण बुजुर्ग रघुराज जा रहे थे। संकरी गली से ट्रक निकलने पर रघुराज विक्की की कॉस्मेटिक वाली शॉप के पास आकर बचकर खड़े हो गए थे।

  • लेकिन जैसे ही छज्जा गिरा तो रघुराज मलबे में दब गया। लोगों ने जब मलबा हटाया तब तक रघुराज की मौत हो चुकी थी। वहीं एक बच्चा और दूसरा ग्रामीण अमरपाल भी मलबे में दब गए। जिन्हें गांववालों ने निकाल लिया है। उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।

  • एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बजरी से भरा ट्रक मकान से टकराया और छज्जे से टकराने के कारण छज्जा गिर गया। इसकी वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर थाना पुलिस और अफसर सभी मौके पर पहुंचे हैं। पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है। आरोपी ट्रक चालक की भी तलाश की जा रही है। वहीं घायल को पुलिस ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचा

ज्ञान प्रकाशचैंपियंस ट्रॉफी में आज की रात दुबई में...

निगम को हैंडओवर के बाद भी सुविधाओं को जूझ रही कॉलोनियां

2020 में नगर निगम को हैंड ओवर हुई थी...

प्रयागराज में भीषण जाम, बोर्ड परीक्षा टाली गई

संगम से दस किमी पहले रोके जा रहे वाहन एजेंसी...