उत्तराखंड। उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार को खीर गंगा नदी के कैचमेंट क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही मच गई. इस भीषण आपदा में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि लगभग 50 लोग लापता बताए जा रहे हैं. बादल फटने के कारण गांव में अचानक भूस्खलन और तेज फ्लैश फ्लड आया, जिसने कई घरों को बहा दिया. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि पहाड़ों से एक उग्र जलधारा तेजी से गांव की ओर बह रही है और लोग दहशत में चीख-पुकार कर रहे हैं।
हेल्पलाइन नंबर जारी
उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में आई आपदा के दृष्टिगत जिला प्रशासन उत्तरकाशी द्वारा निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं
01374-222126, 222722
9456556431