spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTrendingNews Updates: 34 सेकेंड में यूं तहस-नहस हो गया खूबसूरत धराली, 4...

News Updates: 34 सेकेंड में यूं तहस-नहस हो गया खूबसूरत धराली, 4 लोगों की मौत, लगभग 50 लोग लापता, हेल्पलाइन नंबर जारी

-

उत्तराखंड। उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार को खीर गंगा नदी के कैचमेंट क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही मच गई. इस भीषण आपदा में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि लगभग 50 लोग लापता बताए जा रहे हैं. बादल फटने के कारण गांव में अचानक भूस्खलन और तेज फ्लैश फ्लड आया, जिसने कई घरों को बहा दिया. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि पहाड़ों से एक उग्र जलधारा तेजी से गांव की ओर बह रही है और लोग दहशत में चीख-पुकार कर रहे हैं।

 

 

हेल्पलाइन नंबर जारी

उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में आई आपदा के दृष्टिगत जिला प्रशासन उत्तरकाशी द्वारा निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं
01374-222126, 222722
9456556431

 

यह खबर भी पढ़िए: उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटा, मची तबाही

विचलित करने वाले दृश्य हैं: रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तरकाशी (उत्तराखंड) में अचानक आई बाढ़ से हुई तबाही के विचलित करने वाले दृश्य देखे हैं. इस त्रासदी से प्रभावित लोगों की कुशलता की कामना करता हूँ. केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही हैं और बहुमूल्य जीवन बचाने के लिए हर संभव कदम उठा रही हैं।

भीषण त्रासदी अत्यंत पीड़ादायक एवं हृदय विदारक- डिप्टी सीएम केशव

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने धराली हादसे पर कहा- उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में हुई भीषण त्रासदी अत्यंत पीड़ादायक एवं हृदय विदारक है. इस दुःखद घटना से प्रभावित सभी परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर से इस विकट दुर्घटना द्वारा प्रभावित लोगों की सुरक्षा एवं कुशलता की प्रार्थना करता हूँ. संकट की इस घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है।

सेना की टीमें मौके पर, एक साथ काफी पानी नीचे आ गया: DM उत्तरकाशी

ज़िला मजिस्ट्रेट प्रशांत आर्य ने कहा कि ‘बादल फटने की वजह से एक साथ काफ़ी पानी नीचे आया है. वहाँ कई रेस्टोरेंट और होटल हैं. सेना की टीमें मौके पर भेज दी गई हैं. मुझे बताया गया है कि चार लोगों की जान चली गई है. हम घटनास्थल के लिए रवाना हो रहे हैं.’

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जताया दुःख

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में स्थित गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली में बादल फटने से आई विनाशकारी बाढ़ से हुई त्रासदी से प्रभावित नागरिकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ . भोलेनाथ से प्रार्थना है कि सभी सुरक्षित हों और इस दुखद घटना में पीड़ित परिवारों को शीघ्र संबल मिले .

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की अपील

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष, रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने कहा कि उत्तराखंड के धराली में बादल फटने से आई भारी तबाही के कारण कई लोगों की मौत और कई अन्य के लापता होने की खबर बेहद दुखद और चिंताजनक है. मैं प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और लापता लोगों के जल्द से जल्द मिलने की आशा करता हूं. प्रशासन से अपील है कि राहत और बचाव कार्यों में तेज़ी लाएं. कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि राहत कार्यों में प्रशासन का सहयोग और ज़रूरतमंदों की हर संभव मदद करें.

शिवराज सिंह ने जताया दुःख

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित धराली गांव के पास अचानक बादल फटने से हुई दुर्घटना में कई लोगों के प्रभावित होने का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है . इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं . भगवान श्री बद्री-केदार से इस भयावह दुर्घटना से प्रभावित लोगों की सुरक्षा एवं कुशलता की प्रार्थना करता हूं .

उत्तराखंड सीएम दौरा स्थगित कर देहरादून रवाना

उत्तराखंड सीएमओ से जारी एक बयान में कहा गया- उत्तराखण्ड में जनपद उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गहरा दुःख प्रकट किया है. उन्होंने इस आपदा में जन-धन की हानि पर संवेदना व्यक्त की और प्रभावित परिवारों के प्रति सहानुभूति जताई. अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा राज्य सरकार को हर संभव केंद्रीय सहायता का आश्वासन दिया. गृह मंत्री ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एन.डी.आर.एफ एवं अन्य राहत एजेंसियों को तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपना दौरा स्थगित कर तत्काल देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हैं. केंद्र सरकार की ओर से प्रभावित क्षेत्र में तत्काल एवं आवश्यक सहायता सुनिश्चित की जा रही है.

धराली की घटना पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने जारी किया ये बयान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर धराली (उत्तरकाशी) में बादल फटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें प्रदेश सरकार, एस.डी.आर.एफ, सेना और अन्य रेस्क्यू टीमों द्वारा चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्य से अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

धराली की घटना पर कांग्रेस चीफ की प्रतिक्रिया

धराली की घटना पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि उत्तराखण्ड के धराली (उत्तरकाशी) में बादल फटने से जो तबाही मची है वो बेहद हृदयविदारक है. कई लोगों की जान गई है और बहुत लोक लापता हैं. घर के घर उजड़ गए हैं. इस भयावह त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं और जो लोग लापता हैं उनके सकुशल होने की मैं प्रार्थना करता हूँ. मेरी सरकार और प्रशासन से अपील है कि राहत और बचाव के कार्य में तेज़ी लाएं और ज़रूरत पड़ने पर सहायता के लिए NDRF की और टीमें लगाई जाएँ.

प्राकृतिक आपदाएं चिंताजनक- हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने धराली घटना पर दुःख जताया. उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने की घटना दुःखद है. पहाड़ों में इस तरह की प्राकृतिक आपदाएं निरंतर हो रही हैं जो चिंताजनक है.

पीएम मोदी ने सीएम धामी से पूछा धराली का हाल

धराली में बादल फटने की घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है. राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं. लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है.

धराली में बादल फटा, कब मिली सूचना? कमिश्नर ने बताया

गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने की घटना पर कहा, “दिन में करीब 1.30 बजे हमें सूचना प्राप्त हुई कि जनपद उत्तरकाशी में हर्षिल से 3 किलोमीटर आगे स्थित सप्त ताल से निकलने वाली क्षीर गंगा से तेज बहाव के साथ काफी बड़ी संख्या में मलबा बहकर आया… संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है, हताहतों के बारे में बता पाना संभव नहीं है. जिला अधिकारी और SSP भी मौके पर पहुंचने वाले हैं. NDRF और SDRF की टीमें भी वहां पर भेजी जा चुकी हैं… सारी चीजों के प्रबंध किए जा रहे हैं…”

गणेश गोदियाल ने जताया दुःख

कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने कहा कि उत्तरकाशी धराली क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है. मैं ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ .मेरी सरकार से अपील है पीड़ितों तक जल्द से जल्द हर संभव सहायता पहुंचाने का प्रयास करें.

राज्य आपदा परिचालन केंद्र में स्थिति की निगरानी

उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के संबंध में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव और गढ़वाल मंडल के आयुक्त सहित वरिष्ठ अधिकारी देहरादून स्थित राज्य आपदा परिचालन केंद्र में स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.

जेपी नड्डा ने जताया दुःख, बीजेपी कार्यकर्ताओं से की ये अपील

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिखा कि उत्तराखंड में उत्तरकाशी स्थित धराली गाँव में अचानक बादल फटने से कई लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है. पीड़ितों की तत्काल सहायता के लिए उत्तराखंड सरकार समेत राहत बचाव दल पूरी तत्परता के साथ जुटा हुआ है. इस संकट की घड़ी में प्रदेश के सभी भाजपा कार्यकर्ता पीड़ितों की हरसंभव मदद के लिए संलग्न हैं. मैं पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ. मैं ईश्वर से इस भयावह दुर्घटना से प्रभावित सभी लोगों के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ.

राजेश चौधरी ने जताया शोक

मांट विधायक राजेश चौधरी ने हादसे पर शोक जताया. उन्होंने लिखा कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से हुई जनहानि बेहद ही दुःखद एवं हृदय को विचलित कर देने वाली है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। बाबा केदारनाथ प्राकृतिक आपदाओं से सभी को राहत दें तथा विपदा की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों को संबल प्रदान करें व घायलों को शीघ्र स्वस्थ लाभ प्रदान करें।

भारतीय सेना ने जारी किया बयान

भारतीय सेना ने एक बयान में कहाकि आज दोपहर लगभग 1:45 बजे, हर्षिल स्थित भारतीय सेना शिविर से लगभग 4 किलोमीटर दूर, धराली गाँव के पास भूस्खलन हुआ. भारतीय सेना ने तत्परता से प्रतिक्रिया देते हुए, 150 कर्मियों को तैनात किया जो 10 मिनट के भीतर घटनास्थल पर पहुँच गए और तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया. अब तक 15-20 लोगों को सफलतापूर्वक निकाला जा चुका है, और घायलों को हर्षिल स्थित भारतीय सेना के चिकित्सा केंद्र में शीघ्र उपचार दिया जा रहा है. खोज और बचाव कार्य जारी हैं, और फंसे हुए लोगों का पता लगाने और उन्हें निकालने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है. स्थिति पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है, और भारतीय सेना प्रभावित नागरिकों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है:

जयंत चौधरी ने की धराली के लिए प्रार्थनाएं

केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने लिखा कि उत्तरकाशी में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए मेरी प्रार्थनाएं हैं।

धराली बादल फटने की घटना पर क्या बोले गृह मंत्री अमित शाह?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा: “उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी) में फ्लैश फ्लड की घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात कर घटना की जानकारी ली. ITBP की निकटतम 3 टीमों को वहाँ भेज दिया गया है, साथ ही NDRF की 4 टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं, जो शीघ्र पहुँच कर बचाव कार्य में लगेंगी.”

उत्तरकाशी पुलिस ने क्या कहा?

उत्तरकाशी पुलिस ने कहा कि, “उत्तरकाशी में, हर्षिल क्षेत्र में खीरगाड़ के बढ़ते जल स्तर के कारण, धराली में नुकसान की खबरों ने पुलिस, एसडीआरएफ, सेना और अन्य आपदा प्रतिक्रिया टीमों को घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्यों में शामिल होने के लिए सूचित है.”

चार लोगों के मौत की पुष्टि

धराली बादल फटने की घटना में स्थानीय प्रशासन ने चार लोगों के मौत की पुष्टि की है. उधर चश्मदीदों का दावा है कि 50-60 लोग लापता हैं. हालांकि लापता लोगों पर अभी तक कोई जानकारी स्पष्ट नहीं दी गई है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts