Home Meerut कूड़े के ढेर पर पड़ी मिली नवजात, मचा हड़कंप, जांच में जुटी...

कूड़े के ढेर पर पड़ी मिली नवजात, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

0
नवजात
  • पुलिस नवजात के परिवार वालों के बारे में जानकारी करने में जुट गयी है। 

शारदा रिपोर्टर मेरठ। परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र स्थित गांव खजूरी में कूड़े के ढेर पर पड़ी एक नवजात के रोने की आवाज सुनकर गांव में हड़कंप मच गया। गांव वालों से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम को कूड़े के ढेर से उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। पुलिस नवजात के परिवार वालों के बारे में जानकारी करने का प्रयास कर रही है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात गांव खजूरी के निकट कूड़े के ढेर पर एक नवजात पड़ी चीख रही थी और कुत्ते मासूम के आसपास मौजूद थे। गांव वालो का तो ये भी कहना है कि कुत्ते मासूम को नौच रहे थे। नवजात के रोने की आवाज सुनकर एक महिला मौके पर पहुंची और कुत्तों को भगाकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और नवजात को सीएचसी में भर्ती करा दिया। वही पुलिस द्वारा चाइल्ड हेल्थ केयर सेंटर को भी सूचना दी गई, चाइल्ड हेल्थ केयर सेंटर के कर्मचारी सीएचसी पहुंच गए और नवजात के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here