Saturday, April 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ बार एसोसिएशन चुनाव में नई पहल, पार्किंग आदि मुद्दे किए शामिल

मेरठ बार एसोसिएशन चुनाव में नई पहल, पार्किंग आदि मुद्दे किए शामिल

  • अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ने जारी किया घोषणा पत्र।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ बार एसोसिएशन की नई प्रबंध समिति के चुनाव में एक नई शुरूआत हुई है। इस बार पहली बार किसी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने घोषणा पत्र जारी किया है। चुनाव में 21 पदों के लिए चार पैनल से कुल 65 प्रत्याशी मैदान में हैं। अध्यक्ष पद के लिए पांच उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

संजय शर्मा और राजेंद्र राणा पैनल से संजय शर्मा ने अपने घोषणा पत्र में कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए हैं। इनमें युवा अधिवक्ताओं के लिए चैंबर, वरिष्ठ अधिवक्ताओं के लिए पेंशन और हाई कोर्ट बेंच की मांग शामिल है। साथ ही कचहरी में पार्किंग की समस्या का समाधान और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का वादा किया गया है।

इस चुनाव में महिला अधिवक्ताओं की भागीदारी एक प्रमुख मुद्दा है। महिला वकीलों ने प्रबंधन समिति में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी की मांग की है। उनकी मुख्य मांगों में अलग चैंबर्स, क्रैच रूम और महिला शौचालय की व्यवस्था शामिल है। महिला सुरक्षा के लिए विशेष टीम के गठन की भी मांग की गई है।

गाजियाबाद कचहरी में हुई घटना के बाद वेस्ट यूपी के अधिवक्ताओं के सम्मान का मुद्दा भी चुनाव में अहम है। निवर्तमान अध्यक्ष रोहिताश्व अग्रवाल द्वारा हड़ताल स्थगित करने के फैसले ने मेरठ बार और जिला बार के अधिवक्ताओं के बीच तनाव पैदा किया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments