Sunday, April 27, 2025
Homepolitics newsलापरवाह बीएलओ दंडित होंगे

लापरवाह बीएलओ दंडित होंगे

डीएम ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक में दिए निर्देश


शारदा रिपोर्टर मेरठ। आज कलेक्ट्रट सभागार में जिलाधिकारी डाक्टर वीके सिंह की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के साथ बैठक की गई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय दलो से प्रत्येक बूथ पर बूथ लेविल एजेन्ट बनाये जाने, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो को निर्वाचक नामावली के संबंध में समय-समय पर प्राप्त कराये जाने वाले अभिलेख तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियो के साथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के जिलाध्यक्ष/प्रतिनिधि के साथ संपन्न हुई बैठको में राजनैतिक दलो द्वारा प्रस्तुत किये गये सुझाव व आपत्तियो पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बलराम सिंह ने बताया कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में राजनैतिक दलो को सूचनाओ के आदान-प्रदान हेतु व्हाट्सऐप ग्रुप बना दिये गये है। वर्तमान में निरंतर पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। जिन मतदाताओ के नाम वोटर लिस्ट में डबल है ऐसे नामो की बीएलओ से जांच कराई जा रही है। जांच के दौरान पाये गये डबल नामो को हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर कंडारकर कमल किशोर देशभूषण सहित अन्य संबंधित अधिकारी, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments