spot_imgspot_imgspot_img
Friday, November 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutनीलम तोमर ने कुश्ती में जीता गोल्ड

नीलम तोमर ने कुश्ती में जीता गोल्ड

- 29वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक कुश्ती कलस्टर कुश्ती, बॉक्सिंग, बॉडी बिल्डिंग व आर्म रेसलिंग महिला पुरुष 2024 का आयोजन किया गया।

-

  • मेरठ जोन की महिलाओं का दबदबा रहा।

शारदा रिपोर्टर मोदीपुरम। छठी वाहिनी पीएसी में 29वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक कुश्ती कलस्टर कुश्ती, बॉक्सिंग, बॉडी बिल्डिंग व आर्म रेसलिंग महिला पुरुष 2024 का आयोजन किया गया। पहले दिन महिला कुश्ती का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय रेसलर व अर्जुन अवार्डी अलका तोमर ने किया। 50 से 76 किग्रा भारवर्ग की कुश्ती आयोजित की गई, 76 किग्रा भार में नीलम तोमर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ छठी वाहिनी पीएसी के सेनानायक डॉ. धर्मवीर सिंह ने किया। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय रेसलर अलका तोमर व जगदीश कालीरमण रहे। सेनानायक व आयोजन सचिव डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि पहले दिन महिला कुश्ती में महिला खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

बताया कि 50 किग्रा भारवर्ग में मेरठ जोन की चंचल सिरोही ने प्रथम, लखनऊ जोन की नीतू ने द्वितीय, वाराणसी जोन की साधना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

53 किग्रा भार में आगरा जोन की प्रियांशी ने प्रथम, प्रयागराज जोन की रिचा शर्मा ने द्वितीय, लखनऊ जोन की अमोल दिवाकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

55 किग्रा भार में मेरठ जोन की संगीता ने प्रथम, लखनऊ जोन की कविता ने द्वितीय, वाराणसी जोन की प्राची कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

57 किग्रा भार में प्रयागराज की साधना ने प्रथम, आगरा की अक्षिता ने द्वितीय, लखनऊ की रिंकी चाहर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

59 किग्रा भार में मेरठ की तनु मलिक, प्रयागराज की मानसी यादव, लखनऊ की अलका चाहर ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

62 किग्रा भार में लखनऊ की पुष्पा यादव प्रथम, मेरठ की कविता द्वितीय, बरेली की निशब तृतीय रही।

65 किग्रा भार में मेरठ की लवलीन कौर प्रथम, प्रयागराज की दीपिका द्वितीय, आगरा की नुपूर ने तीसरा स्थान हासिल किया।

68 किग्रा भार में मेरठ की संजू प्रथम, वाराणसी की हर्षिता सिंह द्वितीय, लखनऊ क सीमा तृतीय रही।

72 किग्रा भार में मेरठ की निशा ने प्रथम, वाराणसी की आरती ने द्वितीय, लखनऊ की राखी रानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,

जबकि 76 किग्रा भार में लखनऊ की नीलम तोमर प्रथम, मेरठ की दीपा द्वितीय, बरेली की अर्चना चौधरी तृतीय स्थान पर रही।

प्रतियोगिता में आदेश कुमार, अंकित कुमार, निखिल, विवेक, डॉ. प्रवीण, निर्णायक मंडल की भूमिका निभा रहे है। इस दौरान जयचंद्र शर्मा, अश्वनी, संदीप, दिलीप, डॉ. अभयराम आदि मौजूद रहे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts