spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, November 22, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homepolitics newsबिहार चुनाव में एनडीए ने जारी किया घोषणा पत्र

बिहार चुनाव में एनडीए ने जारी किया घोषणा पत्र

-

संकल्प पत्र में 25 प्रमुख संकल्पों की बात कही गई


एजेंसी पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव का आगाज हो गया है। कुछ दिन पहले ही महागठबंधन ने अपना घोषणा पत्र जारी किया था, जिसके बाद अब एनडीए ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री नेता जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, आरएलएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और अन्य ने एनडीए का ‘संकल्प पत्र’ जारी किया। एनडीए के संकल्प पत्र में 25 प्रमुख संकल्पों की बात कही गई है।

1 करोड़ सरकारी नौकरी व रोजगार प्रदान करेंगे, कौशल जनगणना करा के कौशल आधारित रोजगार देंगे व हर जिले में मेगा स्किल सेंटर से बिहार को ग्लोबल स्किलिंग सेंटर के रूप में स्थापित करेंगे। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से महिलाओं को 2 लाख तक की सहायता राशि देंगे। 1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाएंगे।

अति पिछड़े वर्गों को 10 लाख की सहायता देंगे व हम सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन करेंगे, जो अति पिछड़ा वर्ग की विभिन्न जातियों के सामाजिक और आर्थिक स्थिति का आकलन करके इन जातियों के सशक्तिकरण के लिए न्यायोचित कदम उठाने के लिए सरकार को सुझाव देगी।

कपूर्री ठाकुर किसान सम्मान निधि की शुरूआत करके किसानों को प्रति वर्ष 3,000, कुल 9,000, एग्री-इंफ्रा स्ट्रक्चर में 1 लाख करोड़ का निवेश व पंचायत स्तर पर सभी प्रमुख फसलों (धान, गेहूं, दलहन, मक्का) की एमएसपी पर खरीद करेंगे।

बिहार गति शक्ति मास्टर प्लान प्रस्तुत करेंगे। 7 एक्सप्रेसवे, 3,600 किमी रेलवे ट्रैक का आधुनिकीकरण, अमृत भारत एक्सप्रेस व नमो रैपिड रेल सेवा का विस्तार करेंगे। पटना के समीप ग्रीन फील्ड अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, दरभंगा, पूर्णिया एवं भागलपुर में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, 10 नए शहरों से घरेलू उड़ाने व 4 नए शहरों में मेट्रो शुरू करेंगे। विकसित बिहार औद्योगिक मिशन के अंतर्गत 1 लाख करोड़ के निवेश से औद्योगिक क्रांति लाएंगे व विकसित बिहार इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट मास्टर प्लान बनाएंगे, जो औद्योगिकीकरण व लाखों नौकरियों की नींव रखेगा।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts