शारदा रिपोर्टर मेरठ। आज कलक्ट्रेट स्थित एडीएम सिटी बृजेश कुमार सिंह के कार्यालय में नेशनल पैरा एथलीट खिलाड़ी दीपिका रानी को जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के द्वारा वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए बेंगलुरु में होने वाली क्वालीफाई प्रतियोगिता में चयनित होने पर दीपिका रानी को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री रजनीश कौशल, उपाध्यक्ष विपिन बंसल, योगेंद्र प्रधान, राजीव ग्रोवर ,पूर्व सभासद सचिन त्यागी आदि रहे।