शेयर बाजार की धीमी शुरुआत, सेंसेक्स 200 अंक टूटकर 80,514 पर खुला, निफ्टी 24500 के ऊपर

Share post:

Date:


Stock Market :  शेयर बाजार की धीमी शुरुआत हुई है और बाजार के कई सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ खुले हैं। केवल आईटी इंडेक्स में करीब आधा फीसदी की बढ़त बनी हुई है और ये हरे निशान में है। भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत एक दिन के अवकाश के बाद हुई है क्योंकि कल मुहर्रम के चलते स्टॉक मार्केट बंद था। आज ग्लोबल बाजार से संकेत कुछ खास नहीं रहे जबकि घरेलू बाजार में भी खरीदारी को लेकर ज्यादा उत्साह नहीं दिखा। इसके असर से स्टॉक मार्केट की ओपनिंग तो कमजोर ही हुई है और ये लाल निशान मे खुला है।

शेयर बाजार की वोलिटेलिटी बताने वाला इंडेक्स इंडिया VIX फिलहाल 1.39 फीसदी की तेजी के साथ 14.42 का लेवल दिखा रहा है। एनएसई का एडवांस-डेक्लाइन रेश्यो समझना चाहें तो यहां 1124 शेयरों में तेजी देखी जा रही है जबकि 900 शेयरों में गिरावट बनी हुई है।

BSE का सेंसेक्स 202.30 अंक या 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 80,514 पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 69.20 अंक या 0.28 फीसदी की गिरावट के बाद 24,543 पर ओपन हुआ है। बैंक निफ्टी बाजार खुलते ही 180 अंक नीचे चला गया था।

BSE पर लिस्टेड तमाम कंपनियों के स्टॉक्स का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 451.02 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। अमेरिकी डॉलर में ये 5.40 ट्रिलियिन डॉलर का हो गया है। BSE पर इस समय 3240 शेयरों में ट्रेड हो रहा है जबकि 1014 शेयरों में तेजी देखी जा रही है। गिरने वाले शेयरों की संख्या 2098 है और 128 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं। 128 शेयरों में 52 हफ्ते का उच्च स्तर देखा जा रहा है जबकि 14 शेयर सबसे निचले भाव पर हैं. 96 शेयरों पर अपर सर्किट देखा जा रहा है 92 शेयरों पर लोअर सर्किट लगा है।

सेंसेक्स के 30 में से केवल 10 शेयरों में तेजी है और 20 शेयर गिरावट पर ट्रेड कर रहे हैं. ओएनजीसी टॉप गेनर है और 2.61 फीसदी चढ़ा है जबकि ट्रेंट टॉप लूजर के तौर पर 2.49 फीसदी नीचे दिख रहा है।

NIFTY के 50 शेयरों में से 31 शेयरों में तेजी बनी हुई है और 19 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है। निफ्टी में एलटीआई माइंडट्री सबसे ज्यादा 2.52 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा है. वहीं बजाज ऑटो सबसे ज्यादा 2.28 फीसदी गिरकर टॉप लूजर के रूप में दिख रहा है।

शेयर बाजार की शुरुआत से पहले गिफ्ट NIFTY से भी कोई खास संकेत नहीं मिले और इसका असर कमजोर ओपनिंग के तौर पर देखा गया. उम्मीद की जा रही थी कि मिडकैप शेयरों से बाजार को सपोर्ट मिलेगा लेकिन ये भी हल्की तेजी पर ही बने दिख रहे हैं.
सेंसेक्स-निफ्टी का ऑलटाइम हाई लेवल क्या है?

BSE सेंसेक्स का ऑलटाइम हाई 80,898.30 का है और एनएसई निफ्टी का रिकॉर्ड हाई स्तर 24,661.25 का है. शेयर बाजार में लगातार तेजी के बाद आज गिरावट के साथ शुरुआत इस बात की ओर इशारा कर रही है कि शायद अब बाजार में थकान आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

पांच मैचों में सईम अयूब का तीसरा शतक

एजेंसी, जोहानिसबर्ग। पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे...

ऑस्टेलिया में जीत, साउथ अफ्रीका को रौंदा

एजेंसी, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक साल से...

अफगानी खिलाड़ी पर लगा प्रतिबंध

एजेंसी, काबुल। अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज...

जसप्रीत बुमराह के निशाने पर कपिल देव का रिकॉर्ड

एजेंसी, नई दिल्ली। जसप्रीत बुमराह का साल 2024 में...