रोहित शर्मा से हो गई बड़ी गलती?

Share post:

Date:

  • गिल को बाहर करने पर उठे सवाल।

एजेंसी, मेलबोर्न। भारत और ऑस्ट्रलिया  के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। शुभमन गिल को मेलबर्न टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है। जो फैंस के लिए काफी हैरान करने वाला भी रहा। गिल की जगह इस मैच में वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। हालांकि गिल के बाहर होने के बाद पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी हैरान हैं। जिसको लेकर उनका बयान भी सामने आया है।

दरअसल मेलबर्न की पिच को स्पिन फ्रेंडली माना जा रहा है, जिसके चलते कप्तान रोहित ने वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में खिलाने का फैसला किया है। जिसके बाद टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर सवाल उठाए हैं। गावस्कर का कहना है कि वाशिंगटन सुंदर को खिलाना सही है लेकिन गिल को बाहर करने से मैं हैरान हूं। मेरा मानना है कि नीतीश रेड्डी को बाहर किया जा सकता था। क्योंकि नीतीश नंबर-8 पर बल्लेबाजी करते हैं और गेंदबाजी भी 10 ओवर के लगभग करते हैं तो उनको चौथा गेंदबाज नहीं माना जा सकता है।

अभी तक इस सीरीज में गिल को दो मैच खेलने का मौका मिला था। चोट के चलते गिल पर्थ टेस्ट नहीं खेल पाए थे, जिसके बाद एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में इस खिलाड़ी की वापसी हुई थी। इस मैच की पहली पारी में गिल ने 31 और दूसरी पारी में 28 रन बनाए थे। इसके अलावा गाबा टेस्ट की पहली पारी में उनके बल्ले से महज 1 रन निकला था। अभी तक गिल ने इस सीरीज में खेले गए दो मैचों में 60 रन ही बनाए हैं।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन।
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, 92 साल की उम्र में दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स...

अशोका एकेडमी में आयोजित हुआ संगम-संस्कारों का

शारदा रिपोर्टर मेरठ। अशोका एकेडमी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का...

सेंट्रल मार्केट मामला: व्यापारियों में बेचैनी, अफसर भी परेशान

- अवैध निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले...