प्लेऑफ में जाने वाली दूसरी टीम बनी राजस्थान

Share post:

Date:

पाटीदार के अर्धशतक के बाद यश दयाल ने झटके तीन विकेट


नई दिल्ली। आईपीएल का 17वां सीजन धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंच रहा है। मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच आईपीएल 2024 का 64वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में दिल्ली ने 19 रनों से जीत दर्ज की और प्लेआॅफ की दौड़ में खुद को बनाए रखा। हालांकि, उनके लिए क्वालिफाई करना बड़ी चुनौती है। वहीं, दिल्ली की जीत से राजस्थान को फायदा हुआ और टीम प्लेआॅफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई। लखनऊ का भी क्वालिफाई करना मुश्किल माना जा रहा है।

आईपीएल के इस सीजन में 14 मुकाबले खेल चुकी दिल्ली कैपिटल्स सात जीत और इतने ही मैचों में शिकस्त के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। उनके खाते में 14 अंक हैं और नेट रनरेट -0.377 का है , जो चिंता का विषय है। वहीं, लखनऊ 13 मैचों में छह जीत के साथ सातवें पायदान पर है। उनके खाते में 12 अंक और -0.787 का नेट रनरेट है।

अगर केएल राहुल की टीम की प्लेआॅफ के लिए क्वालिफाई करना है तो आखिरी मुकाबले में मुंबई इंडियंस को बड़े अंतर से हराना होगा। तीन टीमें पहले ही प्लेआॅफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। इनमें मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस शामिल हैं। अब दो स्थानों के लिए पांच टीमों के बीच जंग जारी है। इनमें चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स शामिल हैं।

लखनऊ की टीम अभी भी तकनीकी तौर पर आईपीएल में बनी हुई है। हालांकि, उसका एक मैच बचा है और टीम अधिकतक 14 अंक तक ही पहुंच सकती है। उसके 13 मैचों में 14 अंक हैं। वहीं, दिल्ली ने लीग राउंड में अपना अभियान समाप्त कर लिया। उसने 14 मैचों में सात जीत और सात हार के साथ 14 अंक लेकर अपना अभियान समाप्त किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 12 अंक लेकर प्लेआॅफ की रेस में है। उसे 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ना है। इस मैच को जीतने वाली टीम प्लेआॅफ में जगह पक्की कर सकती है, क्योंकि दोनों का नेट रन रेट पॉजिटिव है, जबकि दिल्ली और लखनऊ का नेट रन रेट निगेटिव है। सनराइजर्स हैदराबाद के अगले दो मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के खिलाफ है। एसआरएच की टीम अगर एक भी मैच जीतती है तो प्लेआॅफ में पहुंच जाएगी। वहीं, सनराइजर्स के दोनों मैच गंवाने पर चेन्नई और बेंगलुरु दोनों के एकसाथ पहुंचने के भी समीकरण बन सकते हैं।

बेंगलुरु को देनी होगी सीएसके को मात

आरसीबी को प्लेआॅफ में पहुंचने के लिए लीग स्टेज और अपने आखिरी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रन से ज्यादा के अंतर या फिर रन चेज के दौरान 18.1 ओवर में लक्ष्य हासिल करना होगा। अगर ऐसा करने में आरसीबी कामयाब होती है तो प्लेआॅफ में पहुंच सकती है। वहीं, सीएसके मुकाबला जीत जाती है तो फिर नेट रनरेट और 16 अंकों के साथ टीम के लिए बढ़ने में आसानी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Chhattisgarh Naxal Encounter: नारायणपुर-दंतेवाड़ा की सीमा पर मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर, एक DRG जवान भी शहीद

Chhattisgarh Naxal Encounter: नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा...

कोहली और रोहित की नाकामी से सीरीज गंवाई

वन चेंज बॉलर का प्रभावी न होना मुख्य...

बच्चों में कहासुनी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

- लाठी-डंडों से मारपीट के बीच जमकर हुआ पथराव,...

अग्निवीर भर्ती के नाम पर ठगने वाला किया गिरफ्तार

- आर्मी इंटेलिजेंस ने सौदेबाजी करते पकड़ा, 20 लाख...