मणिपुर की राज्यपाल ने चुराचांदपुर में राहत केंद्रों का किया दौरा, शिविरों में लोगों से की बातचीत
शारदा न्यूज़, समाचार डेस्क |
मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने चुराचांदपुर में राहत केंद्रों का दौरा किया और शिविरों में लोगों से बातचीत की।
#WATCH | Manipur Governor Anusuiya Uikey visits relief centres & interacts with people in the camps in Churachandpur. pic.twitter.com/NQHKHhrQSw
— ANI (@ANI) July 29, 2023
मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने चुराचांदपुर में राहत केंद्रों के दौरे के दौरान कहा कि, “लोग पूछ रहे हैं कि राज्य में शांति कब बहाल होगी। मैं लगातार कोशिश कर रही हूं कि शांति बहाल करने के लिए दोनों समुदायों के लोग एक-दूसरे से बात करें। हम उनसे भी बात कर रहे हैं और सभी राजनीतिक दलों से इस प्रक्रिया में मदद करने के लिए भी कहा है।” विपक्षी गठबंधन INDIA के सांसदों की राज्य की दो दिवसीय यात्रा पर मणिपुर के राज्यपाल ने कहा, “मैं उनसे राज्य में शांति बहाल करने में योगदान देने की अपील करती हूं।”