मुंबई। महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे की मुश्किलें बढ़ गई है। अजित पवार गुट की एनसीपी के नेता माणिकराव कोकाटे और उनके भाई सुनील कोकाटे को नासिक जिला न्यायालय ने जेल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोनों को 2 साल की सजा सुनाने का ऐलान किया है।
कोर्ट ने कृषि मंत्री पर यह एक्शन साल 1995 के एक मामले के चलते लिया है। अदालत ने उन्हें 2 साल की जेल और 50,000 रुपये जुमार्ने की सजा सुनाने की घोषणा की है।
माणिकराव कोकाटे और उनके भाई के खिलाफ साल 1995 में दस्तावेजों से छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया गया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने आज से 30 साल पहले किन्हीं दस्तावेजों से छेड़छाड़ और धोखाधड़ी की। पूर्व मंत्री तुकाराम दिघोले ने उनके खिलाफ याचिका दायर की थी। इसके बाद अब नासिक जिला न्यायालय ने माणिकराव कोकाटे के खिलाफ फैसला सुनाया है।