-
Maharashtra: हादसे में जिंदा बचे एक यात्री ने सुनाई खौफनाक दास्तां
-
हादसे में जिंदा बचे एक यात्री ने बताई हादसे की दास्तां
-
हादसे के जिंदा बचे लोगों ने सुनाई खौफनाक दास्तां
शारदा न्यूज़, समाचार डेस्क |
हादसे में जिंदा बचे एक यात्री ने खौफनाक दास्तां बताते हुए कहा कि मैं विदर्भ ट्रेवल की बस में बैठा था। हमारी गाड़ी समृद्धी पर दुर्घटना ग्रस्त हुई और गाड़ी पलटने के तुरंत गाड़ी में आग लग गई। हम 3-4 लोग शीशा तोड़कर बाहर आए। हमारे बाहर आते ही गाड़ी में धमाका हो गया। फायर टीम घटना के 10-15 मिनट बाद आई और आग पर काबू पाया।
https://twitter.com/ANI/status/1674996342836584451?t=rt1vYA_9Tv2W24O0p-88rg&s=19
महाराष्ट्र में हुए भीषण बस हादसे में बचे एक यात्री ने बताया कि वह और कुछ अन्य लोग बस की पिछली खिड़की तोड़कर बाहर निकले, जिससे उनकी जान बच गई। बता दें कि महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में बीती रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बस में आग लगने से 26 यात्री जिंदा जल गए। यह हादसा नागपुर से पुणे के बीच समृद्धि एक्सप्रेसवे पर देर रात करीब डेढ़ बजे हुआ।