जानिए, फ्रीज और दीवार के बीच होनी चाहिए कितनी जगह, बर्बाद होने से बचाये कंप्रेसर!

Share post:

Date:


Technology News: अगर Fridge पुराना है तो बिजली की खपत ज्यादा होगी। पुराना मॉडल जल्दी हीट भी करता है। ऐसे में जरूरी है कि किसी भी Fridge को चलाते समय उसके पीछे पर्याप्त जगह खाली हो। गर्मी के सीजन में हर इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंस ओवरहीटिंग का शिकार हो रहे हैं।

चाहे एसी हो, टीवी हो या फ्रिज हो। किसी भी इलेक्ट्रॉनिक्स अप्लायंस को छूने से पता चलता है कि हीटवेव का इनपर कितना ज्यादा असर पड़ता है। फ्रिज को भी गर्मी के मौसम में ज्यादा देर तक चलाने से उसकी बॉडी चारों तरफ से गर्म हो जाती है। इसलिए कहा जाता है कि फ्रिज को समय समय पर बंद कर देना चाहिए। अगर हम इसे 24 घंटे चलाते हैं तो इसका कंप्रेसर बहुत तेजी से गर्म होता है, जिसकी वजह से कूलिंग पर काफी असर पड़ता है। कंप्रेसर को सही सलामत रखने के लिए इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

 

फ्रिज के पीछे रखें पर्याप्त खाली जगह

अगर Fridge पुराना है तो निश्चित तौर पर बिजली की खपत ज्यादा होगी। पुराना मॉडल जल्दी हीट भी करता है। ऐसे में जरूरी है कि किसी भी Fridge को चलाते समय उसके पीछे पर्याप्त जगह खाली हो। अगर आप फ्रिज को एकदम दीवार में सटा कर रखेंगे तो इसके कंप्रेसर पर हवा नहीं लगेगी। साथ ही ये तेजी से गर्म भी हो सकता है। ऐसी स्थिति में इसके मोटर में आग लगने का खतरा भी रहता है।

अगर आपका Fridge पुराने मॉडल का है तो उसमें अमोनिया गैस का इस्तेमाल किया गया हो। ये गैस काफी खतरनाक होते हैं और इसके लीक होने का खतरा भी बना रहता है।

दीवार से कितनी दूर रखना चाहिए फ्रिज?

Fridge को दीवार से सटाकर रखने की गलती बिल्कुल नहीं करनी चाहिए। अगर आप फ्रीज रख रहे हैं तो कम से कम 5-7 इंच की जगह होनी चाहिए। अगर आपके कंप्रेसर से बहुत तेज आवाज आ रही है या बिल्कुल आवाज नहीं आ रही है तो इसपर जरूर ध्यान देने की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Meerut Mahotsav: कुमार विश्वास ने मेरठ महोत्सव में समां बांधा

- मेरठ पब्लिक स्कूल के कार्यक्रमों की धूम रही, -...

मेरठ महोत्सव की भव्य शुरुआत, गणपति वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम

शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रान्तिधरा में पहली बार आयोजित हो...

आंबेडकर मामले में सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

शनिवार को भी दोनों पार्टियों के नेताओं ने...