- भारत ने पहली पारी में 150 रन ही बनाए थे।
पर्थ। भारत ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हरा दिया। हर्षित राणा ने जोश हेजलवुड को बोल्ड कर भारत को जीत दिलाई। भारत ने पहली पारी में 150 रन ही बनाए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रनों पर ही ढेर कर दिया था। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया। यशस्वी जायसवाल ने 161, विराट कोहली ने नाबाद 100 और केएल राहुल ने 77 रन बनाए। भारत ने आस्ट्रेलिया को जीतने के लिये 534 रनों का लक्ष्य दिया था। तीसरा सेशन के दूसरी ही गेंद पर भारत को विकेट भी मिल गया है। सुंदर ने नाथन लियोन को आउट कर ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिरा दिया है।
सुंदर ने जैसे ही 54वें ओवर की चौथी गेंद पर स्टार्क को आउट किया वैसे ही टी का एलान कर दिया गया। ये सेशन भी भारत के नाम रहा। ऑस्ट्रेलिया ने लड़ाई जरूर लड़ी, लेकिन टीम इंडिया इस सेशन में तीन विकेट लेने में सफल रही। भारत द्वारा रखे गए 534 रनों के टारगेट से आॅस्ट्रेलियाई टीम अभी भी 307 रन दूर है। मिचेल स्टार्क आउट आॅस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिर चुका है। वॉशिंगटन सुंदर ने उन्हें आउट किया। सुंदर की गेंद पर ध्रुव जुरेल ने शॉर्ट लेग पर उनका कैच लपका। स्टार्क 12 रन ही बना सके।नीतीश कुमार रेड्डी ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली सफलता हासिल कर ली है। उन्होंने मिचेल मार्श को पवेलियन भेजा है और इसी के साथ आॅस्ट्रेलिया ने अपना सातवां विकेट खो दिया है। अब टीम इंडिया जीत से तीन विकेट दूर है।
ट्रेविस हेड आउट हो गए हैं। जसप्रीत बुमराह ने उन्हें विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया और इसी के साथ भारत को छठा विकेट मिल गया है। चौथे दिन का पहला सेशन खत्म हो गया है। टीम इंडिया ने इस सेशन में दो विकेट अपने नाम किए। स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया ने इस सेशन में 92 रन बनाए और दो विकेट खोए। स्टीव स्मिथ आउट हो गए हैं।
उन्हें मोहम्मद सिराज ने आउट किया। सिराज की आॅफ स्टम्प पर पटकी गेंद स्मिथ के बल्ले का किनारा लेकर गई और पंत ने उनका शानदार कैच लपका। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिर गया है। मोहम्मद सिराज ने भारत को चौथे दिन की पहली सफलता दिला दी है। सिराज ने उस्मान ख्वाजा को आउट किया। सिराज की बाउंसर को उस्मान ने पुल करना चाहा लेकिन गेंद ने बल्ले का ऊपरी किनारा लिया और हवा में गई। पंत ने पीछे भागते हुए शानदार कैच लपका।