IFTDA के अध्यक्ष अशोक पंडित ने कला निर्देशक नितिन देसाई को किया याद
इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) के अध्यक्ष अशोक पंडित ने कला निर्देशक नितिन देसाई को याद किया।
#WATCH | Indian Film and Television Directors' Association (IFTDA) president Ashoke Pandit expresses remembers art director Nitin Desai.
He says, "Our entire Film and Television Industry is shocked today because we have lost an iconic art director without whom it was difficult… pic.twitter.com/ewpyP67MXE
— ANI (@ANI) August 2, 2023
उन्होंने कहा, “हमारी पूरी फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री आज स्तब्ध है क्योंकि हमने एक प्रतिष्ठित कला निर्देशक को खो दिया है, जिनके बिना किसी भी बड़ी फिल्म का बनना मुश्किल था। जब भी कोई बड़ा फिल्म निर्देशक कुछ बड़ा बनाने की कोशिश करता था, तो सबसे पहले जिसका नाम आता था वे थे नितिन देसाई… इंडस्ट्री में उनका योगदान बहुत बड़ा है और इंडस्ट्री उन्हें हर पल याद करेगी। वह एक अच्छे इंसान थे।”