भाजपा का पोस्ट ग्रेजुएट तक मुफ्त शिक्षा का वादा

Share post:

Date:

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये दूसरा घोषणापत्र जारी


एजेंसी नई दिल्ली। भाजपा ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को दूसरा चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। इसे राज्य कार्यालय में जारी किया गया और संकल्प 2.0 युवाओं के लिए था जिसमें रोजगार और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया था।

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में युवाओं को विभिन्न राज्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सक्षम बनाने के लिए 15,000 रुपये की एकमुश्त राशि शामिल है।

उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सरकार सत्ता में आई तो परीक्षा केंद्र तक यात्रा की लागत की प्रतिपूर्ति करेगी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के संकल्प पत्र को लॉन्च करते हुए बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम दिल्ली के सरकारी शिक्षा संस्थानों में जरूरतमंद छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा प्रदान करेंगे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के ‘संकल्प पत्र’ को लॉन्च करते हुए बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा हम दिल्ली के सरकारी शिक्षा संस्थानों में जरूरतमंद छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा प्रदान करेंगे।

भाजपा नेता ने कहा कि जब हम विकसित भारत की कल्पना करते हैं, तो इसमें विकसित दिल्ली की भी भूमिका होती है। हमारा ‘संकल्प’ दिल्ली को ‘विकित’ बनाना है।

‘संकल्प से सिद्धि’ की यात्रा अगले पांच साल में पूरी होगी. जहां भी भाजपा की सरकार रही है, जनकल्याण ही उनकी प्राथमिकता रही है, केंद्रबिंदु रही है।

उन्होंने कहा कि हमने केंद्र सरकार में भी देखा है, हमने राज्य सरकारों के सहयोग से लोगों की शिकायतों का समाधान किया है। सबसे बड़ी ‘आपदा’ भी यहीं है, लेकिन महामारी के समय पीएम नरेंद्र मोदी ने शानदार नेतृत्व का प्रदर्शन किया, जनकल्याणकारी योजनाएं लाए, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त टीका लगा।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम जल जीवन मिशन लेकर आए, लेकिन यहां दिल्ली में इसे लागू नहीं किया गया, आयुष्मान भारत लागू किया गया। हमारी सरकार बनेगी, हम स्वास्थ्य, परिवहन, बिजली, पानी आदि से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान करेंगे।

हम लोगों को बेहतर आज और कल देंगे। चाहे पड़ोसी राज्य हों, एमसीडी, एनडीएमसी, हम समस्याओं का समाधान करेंगे। हम कोई बहाना नहीं बनाएंगे. हम केंद्र और यहां दिल्ली दोनों जगहों पर मोदी सरकार के साथ लोगों का भला करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हिंदी को रोजगारपरक बनाने के लिए हुआ संवाद

- राजभाषा हिंदी के प्रचार और रोजगार संभावनाओं पर...

वीडियो में दिल के टुकड़े, अंजली तेंदुलकर मुस्कराई

मुंबई। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की...

पार्षद परेशान, अधिकारी विकास की बात नहीं सुनते !

पांडवनगर के कम्युनिटी सेंटर में हुई नगर निगम...