एनडीए की बैठक से पहले पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, बेंगलुरु बैठक को लेकर कही ये बात
-
एनडीए की बैठक से पहले पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना
शारदा न्यूज़, समाचार डेस्क |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले। 2024 के लिए देश के लोगों ने हमारी सरकार वापस लाने का मन बना लिया है। ऐसे में भारत की बदहाली के जिम्मेदार कुछ लोग अपनी दुकान खोलकर बैठ गए हैं। इन्हें देखकर मुझे एक कविता याद आती है, “गायित कुछ है, हाल कुछ है, लेबिल कुछ है माल कुछ है”। 24 के लिए 26 होने वाले दलों पर ये फिट बैठता है।
#WATCH 2024 के लिए देश के लोगों ने हमारी सरकार वापस लाने का मन बना लिया है। ऐसे में भारत की बदहाली के जिम्मेदार कुछ लोग अपनी दुकान खोलकर बैठ गए हैं। इन्हें देखकर मुझे एक कविता याद आती है, "गायित कुछ है, हाल कुछ है, लेबिल कुछ है माल कुछ है"। 24 के लिए 26 होने वाले दलों पर ये फिट… pic.twitter.com/DEbyCSetIJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2023