- अक्षय कुमार की फिल्म के साथ होगी ‘मैदान’ की कांटे की टक्कर,
- ईद के मौके पर सिनेमाघरों में होगी रिलीज।
Entertainment News: बड़े मियां छोटे मियां ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।
Akshay Kumar और Tiger Shroff ने ये ईद अपने नाम करने के लिए कमर कस ली है। 10 अप्रैल को बड़े मियां छोटे मियां रिलीज होने वाली है। ये फिल्म एक्शन और कॉमेडी से भरपूर होने वाली है। जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से इसे लेकर खूब बज बना हुआ है। साथ ही मेकर्स फिल्म को लेकर अपडेट शेयर करते रहते हैं। ताकि लोगों के बीच फिल्म को लेकर बज बना रहे। फिल्म को रिलीज होने में अब दो दिन बाकी है और एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। आइए आपको बताते हैं कि बड़े मियां छोटे मियां की एडवांस बुकिंग का इस समय क्या हाल है।
बड़े मियां छोटे मियां की बात करें तो इसमें अक्षय के साथ टाइगर श्रॉफ, सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ, मानुषी छिल्लर लीड रोल में नजर आने वाले हैं। अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी फिल्म का क्लैश अजय देवगन की मैदान से होने वाला है। दोनों ही फिल्में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में धमाल मचाएंगी।
https://www.instagram.com/p/C5OArjqhu-x/?utm_source=ig_web_copy_link