मुजफ्फरनगर। पुरानी रंजिश के चलते छपार गांव में रेडिमेड गारमेंट्स व्यापारी को पड़ोसी ने दुकान में घुसकर गोली मार दी। व्यापारी की हालत गंभीर है। उसको दो गोलियां लगीं। जिला अस्पताल से उपचार के बाद घायल व्यापारी को मेरठ रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी को तीन टीमें गठित कर दी है।
गांव छपार में पीठबाजार में 30 वर्षीय अनुज गोयल पुत्र सुनील गोयल की रेडिमेड गारमेंट्स की दुकान है। सोमवार शाम अनुज अपने छोटे भाई तनुज के साथ दुकान पर बैठा हुआ था। तभी पड़ोसी मुकुल पाल यहां आया और दुकान में घुसकर फायरिंग कर दी। अनुज गोयल को गले व पेट में दो गोली लगी। इस कारण वह लहूलुहान हो गया, जबकि तनुज ने काउंटर के नीचे छुपकर जान बचाई।
आरोपी मुकुल फायरिंग करता हुआ फरार हो गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अनुज को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से चिकित्सक ने उसे गंभीर अवस्था के चलते मेरठ रेफर कर दिया है। सीओ सदर राजू कुमार साव ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने आरोपी मुकुल पाल के पिता सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
सीओ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज व आसपास के लोगों से घटना तस्दीक हुई है। दोनों पक्षों में पहले से विवाद था। वर्ष 2019 में मुकुल पाल के ताऊ की बेटी का बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया गया था, जिसमें घायल अनुज का भाई तनुज गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। फिलहाल उसी रंजिश के चलते व्यापारी अनुज को गोली मारने की जानकारी है।
यह भी पता चला है कि मुकुल पाल काफी दिन से देहरादून में रह रहा था, जो सोमवार को ही गांव आया था। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आरोपित की तलाश में तीन टीमें गठित की गई है। सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है। शीघ्र ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।