शारदा रिपोर्टर मेरठ। हर वर्ष की भांति इस बार भी शिवरात्रि के पावन पर्व पर मेरठ पब्लिक स्कूल मैन विंग में कांवड़ियों के लिए भंडारे का आयोजन किया। इसमें हजारों की तादाद में लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।
एमपीएस ग्रुप के चेयरमैन ताराचंद शास्त्री और कुसुम शास्त्री ने भंडारे का शुभारंभ किया। ग्रुप के निदेशक विक्रमजीत शास्त्री और केतकी शास्त्री ने स्टाफ के साथ मिलकर कांवडिओं की सेवा की।
इस मौके पर पीएसी छठी बटालियन की डिप्टी कमांडेंट आलोक दुबे और एएसपी सीबीसीआईडी अलका ,निरुपमा सिंह भी मौजूद थी।