Home उत्तर प्रदेश Meerut शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए मिलकर करेंगे काम: अरुण...

शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए मिलकर करेंगे काम: अरुण गोविल

0
  • सांसद अरुण गोविल ने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक और सुनी समस्याएं।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। शहर में होने वाले विकास कार्यों को लेकर नवनिर्वाचित सांसद अरुण गोविल शनिवार को सर्किट हाउस पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा नेताओं और कार्यकतार्ओं संग बैठक की। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए भाजपा नेता और संबंधित विभाग के अधिकारी हर संभव कार्य करें। क्योंकि हमें जनता के सामने एक सुंदर मेरठ की तस्वीर दिखानी है, ताकि भविष्य में लोग उसे याद रखें।

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश का व्यावसायिक नगर इंदौर देश में स्वच्छता के स्थान पर नंबर वन है। यहां के प्रसिद्ध स्थान राजबाड़ा, गोपाल मंदिर, लाल बाग पैलेस, खजराना गणेश मंदिर, बिजासन माता का मंदिर इंदौर का रखरखाव ऐसा है, जो इंदौर को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाता हैं। लेकिन अब मेरठ को भी इंदौर की तर्ज पर खूबसूरत बनाया जाएगा। ताकि लोगों को शहर की एक अलग ही तस्वीर देखने को मिले।

बैठक के बाद मीडिया से रूबरू हुए सांसद अरुण गोविल ने बताया कि शहर की सबसे बड़ी समस्या जाम है। जिसका निस्तारण जल्द से जल्द कराया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि मेरठ एक क्रांतिधरा है और इस क्रांतिधरा को और कैसे खूबसूरत बना सकते हैं, इस पर भी विचार किया जा रहा है। जबकि, भाजपा नेताओं और संबंधित विभाग के अधिकारियों से आने वाले भविष्य में बेहतर कई विकास कार्य किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि, आने वाले समय में लोगों को एक बेहतर चिकित्सा मुहैया मिले। इस बात का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। ताकि उन्हें दिल्ली की तरफ भागना ना पड़े। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि शहर के लिए मल्टी लेवल पार्किंग बेहद जरूरी है। क्योंकि लोग समझदार होने के बावजूद अपने व्हीकल सड़कों पर खड़ा कर देते हैं। जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि जाम की समस्या को लेकर वह संबंधित विभाग के अधिकारियों संग वार्ता करेंगे और आने वाले समय में एक अभियान चलाकर शहर को जाम से मुक्त कराएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here