शारदा रिपोर्टर मेरठ। द्वितीय नवरात्र मां ब्रहम्चारिणी की ज्योति रात्रि 8 बजे अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संत श्री नीरज मणि के कर कमलों द्वारा शक्ति धाम मन्दिर लालकुर्ती में प्रज्जवलित की गयी। उसके पश्चात चौकी-सत्संग का प्रारम्भ प्रथम गणेश वन्दना के गणेश प्रथम प्रणाम करुं भजन के साथ गाकर श्री गणेश किया गया। तत्तपश्यचात भक्तजनों द्वारा अपने मुखारबिन्द से माता रानी की भेर माँ में तेरे बिन नहीं रह सकदा, मैनू तेरी आदत पड़ गयी हैं गाकर माता रानी के चरणों में समर्पित किया तथा अन्य भक्तों केद्वारा गुरुजनों के प्रति अपनी भावना के साथ भजनों की महिमा का गुणगान किया।
संत नीरज मणि द्वारा माता रानी की सुन्दर शेरों का गुणगान किया तथा अपने प्रवचनों में कहा कि जो साधक अपने कर्तव्य कर्म का त्याग न करे वह स्थिरमति है। उन्होंने कहा कि राम नाम मुद मंगलकारी विघ्न हरे सब पातर हारी। अन्त में यतमानों द्वारा माता रानी री आरती उतारी गयी। संत जी ने सभी भक्तजनों का यहां उपस्थित होने पर सबका आभार प्रकट किया तथा सभी को मंगल शुभकामनाएं दी।