spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Monday, January 26, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeCRIME NEWSMoradabad transporter murder case: रंजिश में ट्रांसपोर्टर को दिया जहर, खड़े ट्रक...

Moradabad transporter murder case: रंजिश में ट्रांसपोर्टर को दिया जहर, खड़े ट्रक में मिला शव

-


मुरादाबाद। सिविल लाइंस इलाके में पूर्व पार्टनर गोकुल और उसके बेटों ने ट्रांसपोर्टर राजा कुमार उर्फ भगवान दास की पिटाई और जहर देकर हत्या कर दी। बेटे कुलदीप ने पिता की मौत का आरोप गोकुल पर लगाते हुए केस दर्ज कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर से मौत की पुष्टि हुई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुरादाबाद के सिविल लाइंस के इस्लाम नगर रोड स्थित मोहन धर्मकांटे पर मंगलवार रात पूर्व पार्टनर ने अपने बेटों के साथ मिलकर ट्रांसपोर्टर राजा कुमार उर्फ भगवान दास (55) की हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर ट्रांसपोर्टर के बेटे मौके पर पहुंचे तो उनका शव ट्रक में पड़ा मिला।

बेटे का आरोप है कि आरोपी पिता-पुत्र ने उसके पिता की पहले पिटाई की और बाद में जहर खिलाकर मार डाला। पुलिस ने इस मामले में ट्रांसपोर्टर के पूर्व पार्टनर गोकुल, उसके बेटे लोकेश और राजेश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर से मौत होने की पुष्टि हुई है।

ट्रांसपोर्टर राजा कुमार उर्फ भगवान दास का परिवार सिविल लाइंस की प्रतीक विहार कॉलोनी में रहता है। परिवार में ट्रांसपोर्टर की पत्नी राधा, एक बेटी और चार बेटे हैं। ट्रांसपोर्टर के बेटे कुलदीप ने बताया उनके पिता 29 सितंबर 2024 की रात पौने 11 बजे रामपुर से ट्रक में माल लोड करके मुजफ्फरनगर के लिए निकले थे।

एक अक्तूबर की दोपहर करीब दो बजे पिता ने फोन पर बताया कि मुझे गोकुल ने बहुत परेशान कर रखा है। फिर शाम करीब सवा सात बजे गोकुल के बेटे राजेश ने कुलदीप को कॉल करके बताया कि तुम्हारे पिता ने नशा कर रखा और उल्टियां कर रहे हैं।

कुलदीप अपने भाई और चाचा के साथ इस्लाम नगर रोड पर मोहन धर्मकांटे पर पहुंचा तो वहां उसके पिता ट्रक में कंडक्टर और ड्राइवर की सीट के नीचे औंधे मुंह पड़े थे। उनके शरीर और गुप्तांग पर चोटों के निशान थे। वहां प्रतीक विहार कॉलोनी निवासी गोकुल और उसके दोनों बेटे मौजूद थे। कुलदीप पिता को लेकर अस्पताल पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने राजा कुमार को मृत घोषित कर दिया। कुलदीप का आरोप है कि गोकुल का उसके पिता से विवाद चल रहा था। उसी विवाद की रंजिश में गोकुल ने अपने बेटों के साथ मिलकर मेरे पिता की हत्या की है।

सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि तहरीर के आधार पर पिता-पुत्र के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। घटना की जांच की जा रही है।

साथ में शुरू किया था ट्रांसपोर्ट का काम

सिविल लाइंस की प्रतीक विहार कॉलोनी निवासी राजा कुमार उर्फ भगवानदास और गोकुल के परिवार आसपड़ोस में रहते हैं। राजा कुमार के छोटे भाई राजीव कुमार ने बताया कि उनके भाई और गोकुल ने करीब तीन साल पहले साझे में ट्रक खरीदा था। इसके बाद दोनों ने ट्रांसपोर्ट का काम शुरू किया। लेकिन कुछ माह बाद ही दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद दोनों ने अपने-अपने ट्रक अलग कर लिए थे। अब दोनों के बीच माल लोडिंग को लेकर विवाद चल रहा था। राजीव का आरोप है कि गोकुल और उसके बेटों ने मेरे भाई की हत्या की है। जब वह मौके पर पहुंचे तो उनके पैरों और गुप्तांग पर चोट के निशान मिले थे।

 

पुलिस को ट्रक से मिली शराब की खाली बोतल

पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और आसपड़ोस के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली है। पुलिस को ट्रक से शराब की खाली बोतल मिली है। पुलिस यह भी जांच पड़ताल कर रही है कि यहां शराब पीने वालों में कौन-कौन लोग मौजूद थे। नो एंट्री की वजह से ट्रकों शहर से बाहर धर्मकांटे पर खड़ा कर दिया जाता है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts