– चालक घायल, इटियाथोक से आ रहा मिक्सिंग टैंकर अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़कर गिरा।
गोंडा। नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बड़गांव पुल के पास देर रात 1:00 बजे के करीब इटियाथोक से गोंडा की तरफ आ रहा मिक्सिंग टैंकर बेकाबू होकर रेलवे ब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए 20 फीट नीचे गिर गया। हादसे में टैंकर चालक को चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों और गोंडा नगर कोतवाली पुलिस ने तत्काल उसे गोंडा जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। ड्राइवर का साथी इस बड़े हादसे के बावजूद पूरी तरह सुरक्षित है और उसे कोई चोट नहीं आई।
20 फीट नीचे गिरने से रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे 10 से अधिक अस्थाई दुकानें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। दुकानों में रखा सामान भी पूरी तरह बर्बाद हो गया। रात्रि 1:00 बजे के समय हादसा होने की वजह से दुकानें बंद थीं, अन्यथा दिन में यह घटना हुई होती तो कई लोगों की जान भी जोखिम में पड़ सकती थी। सुबह से ही लोग मौके पर जुटकर हादसे को देख रहे हैं और अपने मोबाइल फोन में वीडियो बना रहे हैं।
गोंडा बड़गांव रेलवे ओवर ब्रिज की रेलिंग इतनी क्षतिग्रस्त हो गई है कि देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना बड़ा था। ब्रिज का कुछ हिस्सा अभी भी टूटकर बगल में लटका हुआ है, जो कभी भी गिर सकता है। गोंडा पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि टैंकर गिरने वाले स्थान के आसपास न जाएं और सावधानी बरतें।
गोंडा नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि रात 1:00 बजे के करीब यह हादसा हुआ। टैंकर गोंडा में कहीं छत ढलाई का काम करने के लिए आ रहा था। रेलवे ओवर ब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए टैंकर नीचे गिर गया। ड्राइवर को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जबकि उसका साथी सुरक्षित है।



