spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Friday, December 26, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeCRIME NEWSबदमाशों ने तीन महिलाओं से छीने मोबाइल फोन, हड़कंप

बदमाशों ने तीन महिलाओं से छीने मोबाइल फोन, हड़कंप

-

  • जैन नगर पार्क में चल रही प्रदर्शनी देखकर घर लौट रही थी महिलाएं।
  • बेखौंफ बदमाशो ने सरेराह दिया घटना को अंजाम।

शारदा न्यूज, मेरठ। शहर में बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। पहले जहां सूनसान जगह पर बदमाशों द्वारा मोबाइल फोन छीनने की घटनाएं सामने आती थी वहीं अब सरेराह सड़क पर चलती फिरती जनता के बीच बदमाश इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने लगे है।

रेलवे रोड स्थित जैननगर पार्क में चल रही प्रदर्शनी को देखकर जब कुछ लोग वापस घर लौटने लगे तो उसी समय तीन बदमाशों ने महिलाओं के हाथों से मोबाइल फोन छीन लिये। बेखौंफ बदमाशों को न तो पुलिस का डर था न ही स्थानीय जनता द्वारा पकड़े जाने की फिक्र। बदमाश पलक झपकते ही महिलाओं से मोबाइल छीनकर बाइकों पर फरार हो गये।

– घटनाओं से बचने के लिए यह बरते सावधानी

मोबाइल फोन छीनने की घटना पर अंकुश नहीं लग रहा है। आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है। जबकि बदमाशों को पकड़ने में पुलिस लाचार साबित हो रही है। इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए आम आदमी को खासकर महिलाओं को खुद सचेत रहने की जरूरत है। चलते समय मोबाइल पर बात करना जरूरी ही हो तो फोन को अपने चलने की दिशा में बाएं हाथ से पकड़े। इसके साथ ही फोन पर सेफ्टी रिंग जरूर लगाकर रखें जिससे बात करते समय फोन आपकी उंगली के साथ सुरक्षित रह सके। महिलाओं को विशेष सावधान रहने की जरूरत है।

महिलाओं को जितना हो सके सड़क पर चलते समय फोन पर बात करने से परहेज करना चाहिए, यदि जरूरी ही होतो कुछ ही सेकेंड में अपनी बात पूरी करने की कोशिश करे। अपने आसपास गुजरने वाले दुपहिया वाहन चालकों पर नजर रखे, यदि ऐसे युवक नजर आएं जो बार-बार उनके आसपास से गुजर रहें है तो सावधान हो जाएं। ऐसे में फोन पर बात करना पड़े तो सड़क से दूर हटकर भीड़ वाली जगह जाने की कोशिश करें।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts