Friday, August 1, 2025
HomeAccident NewsMirzapur accident: अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौत

Mirzapur accident: अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौत

मिर्जापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के कंचनपुर धुरिया ग्राम सभा में एक दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। बुधवार सुबह 8:00 बजे एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर चालक और उसके साथी पहाड़ से काम करके वापस लौट रहे थे। कंचनपुर ग्राम सभा के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और खेत में पलट गया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान राम लखन (50 वर्ष), पुत्र पसरात, निवासी भलोई, थाना नेवारपुर दुद्धी और रामकिसुन (42 वर्ष), पुत्र हीरामन, निवासी भलोई, थाना नेवारपुर दुद्धी के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने पलटे हुए ट्रैक्टर से दोनों को बाहर निकाला।

एम्बुलेंस द्वारा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने दोनों की मौत की पुष्टि की। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है और मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments