Sharda Express Meerut News: सरूरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण का आरोप लगाते हुए एसएसपी से कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित का कहना है कि उसकी चेचेरी बहन का देवर उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर ले गया, उसने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की। लेकिन, पुलिस ने आरोपी पर कार्यवाही नहीं की। एसएसपी ने उसे जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
कस्बा करनावल के रहने वाले प्रदीप ने मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री शिवानी का अपहरण 18 मई को उसकी चचेरी बहन पारूल के देवर अमित निवासी ग्राम बशी खेकडा बागपत व गौरव निवासी सरधना ने अपहरण कर लिया था। पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की थी। आरोप है कि थाना पुलिस ने आरोपियों पर कार्यवाही नहीं की है। इसी को लेकर पीड़ित ने मंगलवार को एसएसपी से मामले की शिकायत करते हुए आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने उसे जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।