शारदा रिपोर्टर मेरठ। सिवालखास विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री चौधरी यशवीर सिंह ने हाल ही में हुई दुखद घटनाओं से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने ग्राम अट्टा, चिन्दौड़ी, उकसिया सहित कई गांवों का दौरा किया।
राज्यमंत्री चौधरी यशवीर सिंह ने शोक संतप्त परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में सरकार और समाज दोनों उनके साथ खड़े हैं। मंत्री ने प्रशासनिक स्तर पर परिवारों को हरसंभव मदद सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने परिजनों से बातचीत की और उन्हें धैर्य व साहस बनाए रखने की अपील की।