Saturday, August 2, 2025
HomeSports Newsमाइक टायसन और यूट्यूबर जेक पॉल का मुकाबला स्थगित

माइक टायसन और यूट्यूबर जेक पॉल का मुकाबला स्थगित

-पूर्व हैवीवेट चैंपियन माइक टायसन और यूटयूबर जेक पोल के बीच होने वाले मुकाबले को अगली सूचना जारी होने तक स्थगित कर दिया गया है। मुकाबले का स्थगित होने के कारण टायसन को हुयी अल्सर बीमारी है।


नई दिल्ली। माइक टायसन की यूट्यूबर जेक पॉल से रिंग में वापसी को लेकर फैंस को अभी और इंतजार करना होगा। पूर्व हैवीवेट चैंपियन फिलहाल स्वास्थ्य समस्याओं से गुजर रहे हैं और इसी के डर ने उन्हें वापसी करने से रोक लिया है। मैच को इसके बाद स्थगित कर दिया गया है। आयोजकों ने इसकी पुष्टि की है।

मियामी से लॉस एंजिल्स लौटते वक़्त भी हुयी थी तबियत ख़राब

टायसन जब पिछले रविवार को मियामी से लॉस एंजिल्स आ रहे थे तो उन्हें चिकित्सा इलाज की जरूरत पड़ी थी। चक्कर आने की शिकायत के बाद उन्हें ट्रीटमेंट के लिए ले जाया गया था। 20 जुलाई को टेक्सास में पॉल के साथ उनका मैच था। जो फ़िलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

चिकित्सको ने दी कुछ हफ्ते आराम की सलाह

आयोजकों ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि टायसन को गुरुवार को डॉक्टरों के साथ फॉलो अप के बाद आने वाले हफ्तों में कम से कम ट्रेनिंग की सलाह दी गई है। इसके बाद पता चला की उन्हें अल्सर है। जिसके बढ़ने से उन्हें फ्लाइट में समस्याएं आई थीं।

साथ ही बयान में कहा गया कि माइक टायसन को सलाह है कि वह अगले कुछ हफ्तों में कम से कम ट्रेनिंग करें और फिर जब मन करे तब पूरी फिटनेस ट्रेनिंग के लिए लौटें। माइक और जेक दोनों इस बात से सहमत हैं कि ये सुनिश्चित करना उचित है कि दोनों एथलीट इस अहम मैच के लिए तैयार है या नहीं।

आयोजकों ने कहा कि, एथलीट्स का स्वास्थ्य और कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हम माइक को जरूरी समय लेने में पूरी तरह से समर्थन करते हैं ताकि वह उस स्तर पर प्रदर्शन कर सकें जिसकी वह खुद से अपेक्षा करते हैं। बयान में कहा गया है कि मुकाबले की नई तारीख की घोषणा सात जून तक की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments