शारदा रिपोर्टर मेरठ। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) मेरठ जिÞला इकाई के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष कालू प्रधान एवं प्रदेश प्रभारी युवा मेराज मलिक की अगुवाई में किसानों की समस्याओं को लेकर आज एक ज्ञापन कृषि मंत्री श्री शिवराज चौहान जी को सौंपा गया।
ज्ञापन में किसानों के लिए मुफ़्त इलाज योजना लागू करने, गन्ने का रेट उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 450 रुपये प्रति क्विंटल घोषित करने तथा प्रदेश में यूरिया खाद की कमी को तत्काल दूर करने की मांग की गई।
मेरठ की ओर से अभिलाष हुड्डा, सचिन कर्नावल, सनी चौधरी, नीरज राठी, पवन कौल, मंजीत धामा, सोनू धामा, कुश चौधरी, वीरपाल दबटवा, डॉ. जुल्करनैन, फर्मान, गुलशन हीवाल, कम्बोज, नाने खान, सरफराज सहित अन्य किसान नेता मौजूद रहे।