Tuesday, August 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutरोटरी क्लब मेरठ विराट के सदस्यों ने किया पौधरोपण

रोटरी क्लब मेरठ विराट के सदस्यों ने किया पौधरोपण

शारदा रिपोर्टर मेरठ। रोटरी क्लब मेरठ विराट द्वारा मंगलवार को दुगार्बाड़ी कन्या इंटर कॉलेज में एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्लब के सदस्य, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अंतर्गत 30 से ऊपर पौधे लगाए गए। जिनमें फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधों का विशेष रूप से चयन किया गया है।

क्लब अध्यक्ष भरत राम अग्रवाल ने बताया कि, इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण और हरित पट्टी को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि, रोटरी क्लब मेरठ विराट का मानना है कि “एक पौधा एक जीवन” की सोच अपनाकर हम आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरा-भरा पर्यावरण दे सकते हैं। क्योंकि, बढ़ते प्रदूषण से बचने के लिए हम सभी को अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए। ताकि भविष्य में आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण मिल सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments