मेरठ। मेरठ की हवा बेहद खराब हो गई है। सुबह से शाम तक सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। रविवार को जयभीमनगर का एक्यूआई स्तर 426 तक पहुंच गया। वहीं पीएम-10 अधिकतम 500 तक पहुंच गया। जो अत्यंत खतरनाक स्थिति है। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी भुवन प्रकाश यादव ने बताया कि अब एनसीआर में ग्रैप-04 लागू कर दिया गया है।
मेरठ में भी अब सुबह से प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर जा रहा है। एक्यूआई स्तर जहां 400 या इससे ऊपर जा रहा है, तो पीएम स्तर पर भी खतरनाक आंकड़ों को पार कर रहा है। शहर में तीन स्थानों पर प्रदूषण स्तर मापा जाता है। जिसमें जयभीमनगर, गंगानगर और पल्लवपुरम शामिल हैं। इन तीनों ही स्थानों में हवा की स्थिति बेहद खराब मापी गई है। जयभीमनगर तो जहां बेहद खतरनाक स्तर पर है, वहीं गंगानगर और पल्लवपुरम में भी हालात खराब हैं।
अब जनपद में ग्रैप तीन के प्रतिबंधों के साथ ही ग्रैप चार के तहत भी प्रतिबंध लागू होंगे। जिसके तहत बड़े व्यवसायिक वाहनों को जहां बंद किया जाएगा, वहीं सिर्फ आवश्यक आपूर्ति से जुड़े वाहन ही संचालित होंगे। इसके साथ ही यह भी प्रयास किया जा रहा है कि डीजल चालित वाहनों को यदि संभव हो तो सड़कों पर न उतरने दिया जाए।
यदि स्थिति जल्दी ही नियंत्रित नहीं होती है, तो वाहनों का संचालन सम-विषम प्रक्रिया के तहत कराने को मजबूर होना पड़ सकता है।