Home Education News मेरठ: इस्माइल में मानवाधिकार विषय पर कार्यशाल का आयोजन

मेरठ: इस्माइल में मानवाधिकार विषय पर कार्यशाल का आयोजन

0

शारदा न्यूज, रिपोर्टर |

मेरठ। शुक्रवार को इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से मानवधिकार दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का विषय कंटेम्पोरेरी इश्यु एंड चैलेंजेज आॅफ ह्यूमन राइट इन इंडिया रहा। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० अनीता राठी के नेतृत्व में किया गया। कार्यशाला के पहले सत्र में कार्यक्रम की समन्वयक डॉ० एकता चौधरी के नेतृत्त्व में वकतव्य का आयोजन किया गया।

 

 

इस दौरान विशिष्ट वक्ता प्रो० एमपी वर्मा, विधि संकाय मेरठ कॉलिज एवं मुख्य वक्ता डॉ० मनोज कुमार त्रिपाठी, सुभारती विश्वविद्यालय के रूप में उपस्थित रहे। प्रो० एमपी वर्मा ने मानवाधिकार के वैधानिक दृष्टिकोण को बताते हुए उसके महत्व को बताया। मुख्य वक्ता डॉ० मनोज कुमार त्रिपाठी ने भारत में मानवाधिकार एवं संविधान के उभरते मुद्दों पर प्रकाश डाला।

दूसरे सत्र का आयोजन सह-समन्वयक कु० निकहत उमेरा के नेतृत्व में किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में शुमायला वारसी किरौड़ी मल कॉलिज दिल्ली विश्वविद्यालय रही। उन्होंने मानवाधिकार एवं जैंडर से सम्बन्धित सभी बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। अंत में कार्यक्रम का समापन विभाग की प्रवक्ताएं डॉ० सोनिया वर्मा एवं कु० सानिया खानम के द्वारा धन्यवाद वक्तव्य देकर किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आईक्यूएसी कॉर्डिनेटर प्रो० दीप्ति कौशिक, प्रेस प्रभारी, प्रो० दीपा त्यागी, प्रो० रीना गुप्ता, डॉ० विनेता, कु० सुमन, डॉ० स्वणा, श्रीमती मीनू शर्मा, कु० महिमा ठाकुर, डॉ० मोनिका, निशा गुप्ता व डॉ० दिशा दिनेश का सहयोग रहा। इस दौरान योगन्द्र अग्रवाल, गौरव व आशीष आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here