– मौसम विभाग ने 20 और 21 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए 19 जुलाई 2025 को आंधी, बिजली और तूफान की चेतावनी जारी की है। इस दौरान क्षेत्र में हल्की बारिश के साथ मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। अगले पांच दिनों (23 जुलाई तक) धूप, उमस और हल्की से भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ और रामपुर जैसे तराई क्षेत्रों में 20 और 21 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
19 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम अस्थिर रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, आज अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। दिन के दौरान 2.0 मिलीमीटर बारिश होने की संभावना है। अधिकतम नमी 84% और न्यूनतम 56% रहेगी, जिसके कारण उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है। हवा की गति 12 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी, और आसमान में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने आंधी, बिजली और तूफान की चेतावनी जारी की है, जिस के चलते लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
बीते दिन, 18 जुलाई 2025 को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम सुहावना रहा। मेरठ और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, मेरठ में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहा। नमी का स्तर 70-90% के बीच रहा, जिससे उमस ने लोगों को परेशान किया।
हवा की गति 10-15 किलोमीटर प्रति घंटा रही। सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद में भी रुक-रुक कर बारिश हुई, जिससे गर्मी से राहत मिली लेकिन उमस से लोग परेशान दिखे। हालांकि, भारी बारिश की कोई खास घटना दर्ज नहीं की गई।
मौसम विभाग ने 19 से 23 जुलाई तक के लिए पूवार्नुमान जारी किया है, जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में धूप और उमस के साथ हल्की से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। खासकर तराई से सटे क्षेत्रों जैसे सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ और रामपुर में 20 और 21 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अन्य क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान बादल छाए रहेंगे, और बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण मानसून सक्रिय है, जिससे बारिश का यह दौर जारी रहेगा