spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomemausamMeerut Weather: बारिश से हुए बेहाल, सड़कों पर जलभराव, स्कूल बंद

Meerut Weather: बारिश से हुए बेहाल, सड़कों पर जलभराव, स्कूल बंद

-

– येलो अलर्ट जारी, और बढ़ेंगी दुश्वारियां, मौसम विज्ञानियों के अनुसार सात सितंबर तक रहेगा यही मौसम।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लगातार हो रही बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। जलभराव और टूटी सड़कों से लोगों का सफर दुश्वार हो गया है। डीआईओएस ने 3 सितंबर तक नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है। मौसम विभाग ने 7 सितंबर तक येलो अलर्ट जारी किया है। मेरठ में बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सोमवार और मंगलवार को हुई भारी बरसात ने शहर की सड़कों और नालों की पोल खोल दी। जलभराव और गड्ढों से सफर बेहद मुश्किल हो गया है।

शहर में जलभराव और सड़कों पर गड्ढों के कारण लोगों का सफर दुश्वार हो गया है। मौसम विभाग ने सात सितंबर तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मेरठ समेत वेस्ट यूपी में रुक रुककर बारिश होती रहेगी। दो दिनों से लगातार हो रही बरसात के कारण जिला विद्यालय निरीक्षक ने बुधवार को भी नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किया है।

सोमवार और मंगलवार को दिनभर हुई बारिश ने शहर की अधिकांश सड़कों की पोल खोल दी है। एक साल पहले बनीं कई सड़कें भी टूट गईं और नगर निगम ने गुणवत्ता की जांच किए बिना ठेकेदारों को भुगतान कर दिया है। बारिश का पानी गड्ढों में भर जाने से दोपहिया वाहन फिसलकर गिर रहे हैं। इससे दो दिन में पांच से अधिक लोग घायल हो गए हैं। नाले ओवरफ्लो होने से हालात और बिगड़ गए हैं।

गढ़ रोड, मवाना रोड, हापुड़ रोड, दिल्ली रोड, बेगमपुल और लालकुर्ती सहित कई इलाकों में गड्ढों में पानी भर गया है। पुलिस और निगम कंट्रोल रूम में दिनभर सड़क पर जलभराव और गड्ढों की शिकायतें मिलती रहीं। शहर में एक साल पहले बनी सड़कें टूट गईं।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts